पिम्पल्स हटाने के 4 नया तरीके जाने!
मुहासे आपके चेहरे की खूबसूरती ख़राब करते है. कई बार इनको छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन इससे मुहांसे नैचुरल ठीक नही होते है.
पिम्पल्स अक्सर तनाव और हार्मोनल बदलाव के कारण होते है. ज्यादातर लोग एज में मुहांसों के शिकार होते हैं. मुहांसों से बचने के लिए इन तरीको का इस्तेमाल कर सकते है.
1. लहसुन
लहसुन का उपयोग लहसुन में एंटीइंफलेमेटरी गुड़ पाए जाते है. लहसुन की 4-5 कलियों को पीसकर पानी में मिलाकर पेस्ट बना ले. इसे प्रभावित जगह पर लगाये और 10 मिनट बाद धोने से मुहांसो से निजात पा सकते है.
2. ट्रि ट्रि ऑइल
ट्रि ट्रि ऑइल में एंटी-स्प्तिक और एंटी माइक्रोबियल गुड़ पाए जाते है, जो मुहांसों के बैक्ट्रिया को रोकते है. इसकी 2-4 बुँदे को एलोवेरा जेल में मिलाकर लगा सकते है.
3 . मुल्तानी मिट्टी
एंटी-माइक्रोबियल गुणों से युक्त मुल्तानी मिट्टी को लगाने से अधिक सीबम प्रोडक्शन नही होते और स्किन भी साफ होती है. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाये.
4 . एप्पल साइडर विनेगर
चमच सेब के सिरके में आधा चमच पानी मिलाकर कॉटन की हेल्प से पिम्पल्स पर लगाये और 10 मिनट बाद धो ले. इसके इस्तेमाल से स्किन के PH लेवल को मेंटेन किया जा सकता है.
Tags:
Health