पढ़े
आजकल की बाइक की हेडलाईट हमेशा On क्यों रहती है?
aajakal kee baik kee hedalaeet hamesha on kyon rahatee hai?
यह भी पढ़े
घूमते पंखे पर धुल कैसे जमती है ?
ghoomate pankhe par dhul kaise jamatee hai ?
पढ़े : दोस्तों आपने भी अपने घर के पंखे साफ करते समय यह तो सोचा ही होगा की घूमते पंखे पर आखिर धुल कैसे जम जाती है दरअसल जब पंखा तेजी से घुमाता है तो पंखुड़िया अपने पीछे मौजूद हवा के कणों को अपनी तरफ आकर्षित करती है
और तेजी से धक्का देकर उन्हें आगे की तरफ भेज देटी है, इस पूरी प्रकिया के दौरान हवा में मौजद नही पंखुड़िया हलकी सी गीली हो जाति है| और हवा में मौजूद गंदगी के बहुत हलके कड़ पंखुड़िया की नमी से चिपक जाती हैं|
आजकल की बाइक की हेडलाईट हमेशा On क्यों रहती है?
पढ़े :- अपने कई बिजली की तार पर ऐसी कोई बोल देखेंगे होंगे लिकिन आपने कभी यह सोचा है की ये बोल बिजली की तार पर क्यों लगाई जाती है अगर नही पता तो कोई बात नही हम आपको बतायेंगे की आखिर ये बोल बिजली की तार पर क्यों लगी रहती है दरअसल यह बोल जो आपने देखे है वो हर बिजली की तार पर नही लगाईं जाती है
यहाँ बोल जायदातर पहाड़ी इलाको या उन खभो के बिच
जिन की दुरी जायदा है और हवाई अड्डो के पास लगाई जाती है क्युकी जो हवाई जहाज कम
उचाई पर उड़ रहे हो उन्हें अगर यह बिजली की तार ना दिखे तो वह इससे टकरा सकते है
इसलिए बिजली की तारो पर यह बोल लगाई जाती है ताकि पता चल सके की यहां बिजली की तार
है इसलिए इन बोल को Aerial Marker कहां जाता है |
यह भी पढ़े
पुलिस की गाड़ी पर लाल और नीले रंग की ही लाइट क्यों होती है ?
police kee gaadee par laal aur neele rang kee hee lait kyon hotee hai ?
पढ़े :- अगर पुलिस की गाडी में लाइट
फलैश होती है तो उसका मतलब है की पुलिस वारदात की जगह पर जल्दी पहुंचनी चाहती है फलैश
लाइट तब भी जलाई जाती है जब पुलिस किसी वारदात का निरक्षण कर रही होती है पेट्रोलिंग
कर रही पुलिस भी फ्लैश लाइट जलाकर लोगो को सावधान करती है|
पुलिस की गाड़ी के लाइट बार में कम से कम दो रंगों के लाइटस लगे होते है इसमें लाल बत्ती तत्काल आपातकाल का संकेत देती है वहीं नीली बत्ती पुलिस की उपस्थिति को पर्भाषित करती है और इसे बड़ी दूर से आसानी से देखा जा सकता है|
उमीद करता हु की ये सभी आर्टिकल आपको जरुर ही पसंद आई होगी और आपको कुछ जानने और सिखने का मौका मिला होगा | आप से एक रिकिवेस्ट है की आप अपने दोस्तों और फैमली को इस पोस्ट को निचे दिए गए सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करे | धन्यवाद