Construction Site पर हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल क्यों होता किया जाता है?

Construction Site पर हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

Construction Site पर हरे कपड़े का इस्तेमाल क्यों होता किया जाता है?

Consruction Site पर हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल इस लिया किया जाता है जहाँ पर भी बिल्डिंग बननी शुरू होती है, वहाँ कंस्ट्रक्शन | साईट पर भारी मात्रा में धुल और बिल्डिंग में इस्तेमाल होने वाले सीमेंट उड़ते रह्रते है. जिसके वजह से आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह बहुत बड़ी मुसीबत हो जाती है. लोगों को परेशानियो का समाना नहीं करना पड़े इसीलिए कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है

आखिर हरा रंग ही क्यों? तो इसका सीधा सा जवाब है की हरा रंग दूर से ही दिखाई देता है साथ ही रात में ये थोड़ी सी रौशनी में भी रिफ्लेक्ट हो जाता है इसलिए बन रही बिल्डिंग को हरें रंग के कपड़े से ढक दिया जाता है इसलिए आसपास कही भी बड़ी बनती है और इसके आसपास आबादी है तो हरे रंग के कपड़े से बन रही बिल्डिंग को पूरी तरह से ढक दिया जाता है| ताकि किसी और को इससे परेशानी न हो|

 

 यह भी पढ़े 

Electric Pin में यह कट क्यों लगाया जाता है?

Electric Pin में यह कट क्यों लगाया जाता है?

आपने अक्सर यह देखा होगा की कुछ इलेक्ट्रिक पिन पर इस तरह के कट होते है लेकिन सवाल ये है की ये कट आखिर क्यों होती है हालांकि ऐसे कट सभी तरह की पिन पर नही होते है बल्कि पीतल से बनी पिन पर ही होते है पीतल बिजली का एक बहुत अच्छा सुचालक है और जब बिजली उस पीतल से होकर गुजरती है तो पीतल की पिन गर्म हो जाती है और जब कोई चीज़ गर्म होती है तब वह फैलने लगती है और यदि पीतल की पिन फैल जाए तो वह प्लग में फिट हो जाएगी और बाहर नही निकलेगी| उस पिन में कट होने की वजह से पीतल की पिन को फैलने की जगह मिल जाती है और पिन प्लग में फसती नही|

यह भी पढ़े -
Mukul Kumar Mk Singh

Mukul Kumar MK Singh is an Indian blogger/youtuber and digital creater . Who was born in Siwan district of Bihar. He has great interest in computer, social media and internet.

Post a Comment

यहाँ कुछ लिखे | धन्यवाद

Previous Post Next Post