अपने Android मोबाइल 📱 में तेज इन्टरनेट 📶 की स्पीड बढ़ाने के लिए ये 5 Tips जरुर अपनाए |

 

अपने मोबाईल की की इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए  निचे कुछ टिप्स एंड ट्रिक  दिए गए है जिसे आप फॉलो कर अपने मोबाइल फोने की इन्टरनेट स्पीड को  जरूर बढ़ा पाएँगे. 

अपने Android मोबाइल 📱  में तेज इन्टरनेट 📶 की स्पीड बढ़ाने के लिए ये 5 Tips जरुर अपनाए |

Internal मेमोरी :- 

एंड्रोइड मोबाईल में इन्टरनेट की स्पीड कम होने का सबसे बड़ा कारण मोबाइल की internal मेमोरी भी हो सकती है एंड्रोयड मोबाइल की internal मेमोरी जितना ज्यादा हो उतना ही अधिक गति आपकी एंड्रोइड मोबाइल की मिलेगी. इसलिये मोबाइल खरीदने के समय ध्यान रखे की मोबाइल में
Ram एंड Processor कितना है.

ब्राउज़र अपडेट करे :-

 एंड्रोइड मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड कम होने का कारण आपका Browser भी हो सकता है. अगर वह ब्राउज़र सही समय पर Update नही किया गया तो उस ब्राउज़र की स्पीड कम हो जाएगी. इसलिए ब्राउज़र को अपडेट करना है ताकि आप आपने मोबाइल पर इन्टरनेट के स्पीड को प्राप्त कर सके.

फलतू एप्प निकाले :- 

अपने एंड्रोइड मोबाइल से Extra App हटाए. अतिरित्क्त ऐप निकाले जैसे की गेम्स और Unused एप्प यह एप्प्स अपने एंड्रोइड मोबाइल में internal मेमोरी बढ़ा देते देते. इंटरनल मेमोरी अधिक होने पर हम ज्यादा स्पीड मिलते है, इसलिए फालतू एप्प को अपने एंड्रोइड मोबाइल से Uninstall करे.

वायरस स्कैनर स्थापित करें :-

अपने एंड्रोइड मोबाइल में एक बढ़िया वायरस स्कैनर को इनस्टॉल करें. इन्टरनेट रन से अपने मोबाइल में वायरस आते है, जिससे हमारे मोबाइल की इन्टरनेट स्पीड कम हो जाती है. वायरस का सफाया करने के लिए हमे एक बढ़िया एंटीवायरस की जरूरत है.

अपने एंड्रोयड मोबाइल रिसेट करें :-

यदि उपरोक्त तरीको से आपके एंड्रोइड मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड न बढे तो आप अपने एंड्रोइड मोबाइल को रिसेट कर सकते है. मोबाइल रिसेट करने से पहले अपने एंड्रोइड मोबाइल की जरूरी डाटा बैकप कर ले.

अपने एंड्रोइड मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए हम उपर तरीको का उपयोग कर सकते है. इन्टरनेट की स्पीड आपने मोबाइल की स्पीड पर निर्भर है, इसलिए सबसे पहले अपने मोबाइल की स्पीड पर ध्यान दे. अपने एंड्रोइड मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के लिए अपने मोबाइल को वायरस मुक्त और साफ सुथरा रखे, internal मेमोरी अधिक रखे, Browser अपडेट करें, एक्स्ट्रा Apps एंव Unused Apps डिलीट करे, इस तरह से अपने एंड्रोइड मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ जाती है.

दोस्तों कैसी लगी ये जानकारी अगर आप भी SI ऑफिसर बनने के लिए तैयारी करना चाहते है तो ये सारे स्टेप्स को आपको फॉलो करना होगा | क्या आप भी SI ऑफिसर बनना चाहते है तो कमेन्ट में "Yes" जरुर लिखे | या फिर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट में लिखे और पोस्ट अच्छी लगी तो इस पेज को निचे स्क्रोल कर के इस साईट को फॉलो करे | धन्यवाद 
Mukul Kumar Mk Singh

Mukul Kumar MK Singh is an Indian blogger/youtuber and digital creater . Who was born in Siwan district of Bihar. He has great interest in computer, social media and internet.

Post a Comment

यहाँ कुछ लिखे | धन्यवाद

Previous Post Next Post